ramgarh: MP jayant sinha held meeting of CCL officialsMP jayant sinha with bjp workers

मतकमा चौक से चुटुपालू सड़क जल्द बनाये राज्य सरकार: जयंत सिन्हा

दामोदर नदी पर रीवरसाइड-गिद्दी पुल का किया निरीक्षण

Ramgarh: हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने शुक्रवार को रामगढ़ जिला के भुरकुंडा का दौरा किया। उन्होंने रीवरसाइड स्थित रेस्ट हाउस में सीसीएल के अधिकारियों संग बैठक की। जिसमें चीफ मैनेजर रांंची एके मल्लिक, जीएम सीएसआर रांंची एल बालाकृष्णा, जीएम ऑपरेशन रांंची विनोद कुमार सहित सीसीएल भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी मनोज पाठक मौजूद रहे। बैठक में रीवरसाइड-गिद्दी दामोदर पुल, गिद्दी-नया मोड़ सड़क सहित कई मुद्दों पर बात हुई। सांसद ने दामोदर पुल की स्थिति का जायजा भी लिया।

सांसद जयंत सिन्हा ने बताया कि सीसीएल के अधिकारियों से कई बिंदुओं पर बात हुई है। दामोदर पुल की मरम्मती पर जरूरी पहल की जाएगी। सेफ्टी के नजरिये से पुल की लोड बैरिंग कैपेसिटी भी देखी जाएगी। गिद्दी से नयामोड़ सड़क की मरम्मती पर बात हुई है। जल्द ही इसपर पहल होगी। वहीं टोकीसूद से कुरसे तक रेलवे ब्रीज की मांग है, उसपर भी चर्चा की गई है।

वहीं सांसद ने कहा कि मतकमा चौक से चुटुपालू तक सड़क निर्माण के लिए हमने हर संभावना प्रयास किया है। डीपीआर करके टेंडर जारी कर दिया गया है। राज्य सरकार जल्द से जल्द सड़क निर्माण काम को शुरू कराये।

इस दौरान पलानी निवासी मो.निजाम और मो. कय्यूम की ओर से सांसद को आवेदन दिया गया। आवेदन में कहा गया कि पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के समर्थक जबरन उनकी जमीन पर चहारदीवारी दे रहे हैं। शिकायत के बावजूद प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

मौके पर  सांसद प्रतिनिधि नारायण चांद भौमिक, सुखदेव प्रसाद, जगतार सिंह, संजीव कुमार बबला, अनूप ठाकुर, सतीश मोहन मिश्रा, किशोरी वर्मा, जय प्रकाश पाण्डे,  पिंटू सिंह, सुमन सिंह, कुमेल उराव, विजय करमाली सहित अन्य मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें

By Admin

error: Content is protected !!