हजारीबाग: आदिवासी यूथ क्लब सतकड़िया के द्वारा गिद्दी सी स्टेडियम में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन तीन मैचों का आयोजन किया गया। पहला मैच एकता क्लब भुरकुंडवा बनाम एफसी गिद्दी सी के बीच खेला गया। जिसमें एकता क्लब भुरकुंडवा ने एफसी गिद्दी सी 2-0 से पराजित कर दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अधम लाल को गुलाब चंद्र के द्वारा दिया गया।
दूसरा मैच लाखोलतार शिव मंदिर बनाम प्रिया बागान पिठोरिया के बीच खेला गया। जिसमें लाखोलतार शिव मंदिर ने प्रिया बागान पिठोरिया 3-0 से पराजित कर दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार साधु मरांडी को शिवजी बेसरा के द्वारा दिया गया।
तीसरा मैच लाखोलतार शिव मंदिर बनाम एकता क्लब भुरकुंडवा के बीच खेला गया। जिसमें लाखोलतार शिव मंदिर ने एकता क्लब भुरकुंडवा को 1-0 से पराजित कर दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लक्ष्मण कर्माकर को ललन बेसरा के द्वारा दिया गया।
मौके पर मुख्य रूप से संरक्षक राजेश टुडू, अध्यक्ष ललन बेसरा, सचिव बबलू मांझी, कोषाध्यक्ष सुरेश मांझी, उपाध्यक्ष लालदेव मांझी, उप सचिव प्रेम बेसरा, शिवजी बेसरा, बोबिका मांझी, गुलाब, नरेश टुडू, पिंटू, अजय, प्रमोद मरांडी, मनान मांझी, राजेश मुर्मू, शिव बेसरा, दिलीप सोरेन, प्रदीप सोरेन, कालीदास मांझी, राकेश सोरेन, संजीत, कृष्णा मरांडी, कृष्णा किस्कू, रविकांत सोरेन सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे।