छात्र-छात्राओं कबाड़ से बनायी कलाकृतियां
रामगढ़: नगर परिषद, रामगढ़ द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतगत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर परिषद कार्यालय में ‘ वेस्ट टू आर्ट ‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालय के छात्रों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की कलाकृति और सजावट का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अनुमण्डल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद रामगढ़ मोहम्मद जावेद हुसैन द्वारा प्रदर्शनी का निरिक्षण किया गया। जिसके उपरांत उन्होंने गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के अंकित कुमार को प्रथम, एआईएसईसीटी यूनिवर्सिटी हजारीबाग की निधि कुमारी को द्वितीय एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ की अन्नू कुमारी को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर परिषद रामगढ़ में कार्यरत सफाई मित्र एवं जमादार को बेहतर स्वच्छता से संबंधित कार्य हेतु स्वचछ चेंज चैंपियन के तहत प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इस दौरान उन्होंने छात्रों को ‘वेस्ट टू आर्ट’ कार्यक्रम के अन्तर्गत अन्य कार्यों में भागोदारी तथा नगर परिषद को स्वच्छ बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया, कार्यक्रम में प्रीतम कुमार नगर प्रबंधक एवं नगर परिषद के कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे ।
यह भी पढें:-