नई दिल्ली: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक देश भर में पोषण पखवाड़ा का 7वां संस्करण मनाएगा। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर पोषण पखवाड़े के उद्घाटन पर 18 साझेदार मंत्रालयों, राज्य महिला एवं बाल विकास विभागों के अधिकारियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वेबकास्ट के जरिये संबोधित करेंगी। वहीं पहले सप्ताह में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी अरूणाचल प्रदेश का दौरा करेंगी और वहां पोषण पखवाड़ा के तहत हो रहे प्रयासों का मूल्यांकन करेंगी।
पोषण पखवाड़ा का सातवां संस्करण चार प्रमुख विषयों पर केंद्रित रहेगा। जिसके तहत जीवन के पहले 1000 दिनों पर ध्यान, पोषण ट्रैक्टर के मॉड्यूल का प्रचार-प्रसार, कम्युनिटी बेस्ड मैनेजमेंट ऑफ एक्यूट मैल न्यूट्रीशन के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन और बच्चों में मोटापे से निपटने के लिए स्वस्थ्य जीवन शैली को बढ़ावा देना है।
पोषण पखवाड़ा का उद्देश्य घर-घर जाकर, सामुदायिक संपर्क कार्यक्रमों, पहचान अभियानों और गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर शिविरों के माध्यम से जमीनी स्तर पर पोषण परिणामों को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न हितधारकों को एक साथ लाना है। साथ ही समुदाय को समग्र पोषण के बारे में शिक्षित करना, शिशु के लिए स्तनपान-पूरक आहार को बढ़ावा देना, पोषण ट्रैकर के नागरिक मॉड्यूल को लोकप्रिय बनाना है।