नई दिल्ली : डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की है। शुक्रवार को सुबह उनके सरकारी आवास सहित सात राज्यों में कई जगह छापा पड़ा है।
मामला एक्साइज स्कैम का बताया जा रहा है। जिसे लेकर सीबीआई ने 17 अगस्त को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। एफआईआर में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और दिल्ली के पूर्व एक्सरसाइज कमिश्नर आनंद कुमार सहित कुल 15 ज्ञात और एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शराब नीति के तहत मिलीभगत से शराब कारोबारियों को अनैतिक लाभ पहुंचाने और इसके एवज में मोटी रकम लेने के आरोप में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज किया है।
Image source-social Media