Air force

नई दिल्ली : पाकिस्तान पर बीते नौ मार्च को हुए ब्रम्होस मिसफायर के मामले में वायु सेना के तीन अधिकारियों को बरखास्त कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना की जांच के गठित कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के जांच के बाद मंगलवार को तीन अधिकारियों की सेवा समाप्त कर दी गयी है।

वायुसेना की ओर से एक बयान में कहा गया है कि मानक संचालन प्रक्रियाओं के दौरान अधिकारी विचलित हो गये और मिसाइल मिसफायर हो गई। बताते चले की ब्रम्होस मिसाइल मिसफायर होकर पाकिस्तान में जा गिरा। जिसपर भारत सरकार ने गहरा खेद जताया था। हालांकि घटना में किसी की जान नहीं गई।

यहाँ भी पढ़ें –

By Admin

error: Content is protected !!