Commercial LPG gas becomes cheaper by Rs 115Commercial LPG gas becomes cheaper by Rs 115

घरेलु गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं

Khabarcell.com

कॉमर्शियल एलपीजी गैस के उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर मिल रही है। आज एक नवंबर से व्यवसायिक एलपीजी गैस की कीमत में 115.5 रुपये की कटौती की गई है। इस वर्ष कॉमर्शियल गैस कीमत की यह अबतक की बड़ी कटौती है। । यह कटौती 19 kg के व्यवसायिक सिलेंडर पर ही लागू होगा। 14.2 kg के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि अगले माह घरेलू गैस के दाम में भी कटौती होने की संभावना जताई जा रही है। इससे पूर्व अक्टूबर में कॉमर्शियल गैस की कीमत में 25 रुपये की कमी की गई थी। जून 2022 से अबतक व्यवसायिक सिलेंडर पर प्रति यूनिट 610 रुपये की कमी हुई है।

महानगरों में कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत:

कटौतियों के बाद दिल्ली में कॉमर्शियल गैस की कीमत 1859 से घटकर 1744 हो गई है। मुंबई में कीमत 1811.50 से घटकर 1696 रुपये हो गई है। कोलकाता में कीमत 1959 से अब 1846 रूपये हो गई है। वहीं चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2009.50 रुपये थी, जो 1893 रुपये हो गई है।

वहीं आज से जेट इंधन में लगभग 4842 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जिससे आनेवाले दिनों में हवाई यात्रा महंगी हो सकती है। पेट्रोल और डीजल में फिलहाल कटौती नहीं की गई है। 

By Admin

error: Content is protected !!