लेह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिकों संग मनाई होली

लेह: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में रविवार को देश के सैनिकों के साथ ही मनायी। उन्होंने सेना के अधिकारियों और जवानों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। अवसर पर लेह स्थिति युद्ध स्मारक पर उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही विश्व के सबसे उंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन में तैनात जवानों से फोन पर बात करते हुए उन्होंने होली की शुभकामनाएं दी।

मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लद्दाख भारत की वीरता की राजधानी है। मातृभूमि की रक्षा के लिए कठोर इलाके और खराब मौसम में हमारे जवान सेवा देते हैं। जिससे पूरा देश सुरक्षित महसूस करता है। हम प्रगति कर रहे हैं और खुशहाली से घरों में त्योहार मनाते है, वो सिर्फ इसलिए क्योंकि सीमाओं पर हमारे सैनिक तैनात है। राष्ट्र सदैव अपने वीर सैनिकों का ऋणी रहेगा।

इस दौरान थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय और फायर एंड फ्यूरी कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल रशिम बाली सहित अन्य मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!