बुधवार 10 बजे दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस
Khabarcell.com
मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का बुधवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। बीते 10 अगस्त को दिल्ली में हार्ट अटैक आने पर उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। 42 दिनों तक चले इलाज के बीच बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। इलाज के दौरान कई बार सुधार होने की अटकलें भी आती रही। उनके निधन से प्रशंसकों में गहरा शोक है।
कानपुर में जन्मे 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव देश के टॉप स्टैंड अप कॉमेडियन में जाने जाते थे। ‘गजोधर भईया’ के रूप में प्रसिद्ध राजू श्रीवास्तव के निधन पर देश के नामचीन लोगों ने शोक संवेदना जताई है।