ओडिशा: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को भुवनेश्वर स्थित लोकसेवा भवन में तीन दिवसीय 59वें डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन-2024 का उद्घाटन किया। जिसमें देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित सभी राज्यों के डीजीपी और आईजी शामिल रहे। कई अधिकारियों ने वर्चुअल रूप से सम्मेलन में भाग लिया।
अवसर पर गृहमंत्री ने गृहमंत्रालय की पुस्तक ‘रैंकिंग ऑफ पुलिस स्टेशन्स 2024 का विमोचन किया। वहीं आसूचना ब्यूरो के अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने देश के सर्वश्रेष्ठ तीन थानों को भी ट्रॉफी प्रदान किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य भारत को 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का है। जिसे प्राप्त करने में सुरक्षा संस्थानों की भूमिका महत्वपूर्ण है।
जानकारी के अनुसार दूसरे और तीसरे दिन सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सम्मेलन में देश के शीर्ष पुलिस अधिकारी देश के पूर्वी क्षेत्र की सुरक्षा, वामपंथी उग्रवाद, तटीय सुरक्षा, नारकोटिक्स, शहरी पुलिसंग ट्रेंड्स सहित राष्ट्रीय सुरक्षा के अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श करेंगे।
Image courtesy: MHA social media