Prayagraj प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रयागराज में कुंभ कलश की विधिवत स्थापना की। अपने दौरे पर उन्होंने महाकुंभ से पहले 16 परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए प्रयागराज को 5500 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। जिसमें 10 नये ओवरब्रिज, स्थायी घाट, पेय जल, बिजली सहित सड़क और रेल परियोजनाएं सम्मिलित हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने श्रृंगवेरपुर गलियारा, भारद्वाज आश्रम गलियारा, अक्षयवट गलियारा और हनुमान मंदिर गलियारा का भी उद्घाटन किया‌। अवसर कुंभ सहायक चैटबॉट लॉन्च किया। जो महाकुंभ मेला 2025 में श्रद्धालुओं को कार्यक्रमों के बारे में अपडेट प्रदान करेगा। वहीं उद्घाटन से पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने संगम तट पर पूजा अर्चना की।

पीएम मोदी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि महाकुंभ हमारे देश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा का जीवंत प्रतीक है।  यह मनुष्य की आंतरिक चेतना को जागृत करता है। यह चेतना भारत के हर कोने से लोगों को संगम के तट की ओर खींचती है। कहा कि जनसमूह की ऐसी शक्ति शायद ही कहीं और देखने को मिलती है।  एक बार महाकुंभ में आने के बाद हर कोई एक हो जाता है, चाहे वह संत हो, मुनि हो, ज्ञानी हो या आम आदमी हो और जाति-पंथ का भेद भी खत्म हो जाता है।

बताते चलें कि 12 वर्षों के अंतराल पर आयोजित होनेवाला महाकुंभ प्रयागराज में आगामी 13 जनवरी को आरंभ होगा और 26 फरवरी तक जारी रहेगा।

प्रधानमंत्री के दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह सहित कई मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!