नई दिल्ली : एक टीवी चैनल में डीबेट के दौरान पैगंबर पर विवादित बयान देने के लिए नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें टीवी पर आकर देश से माफी मांगने को कहा। बताते चले कि नूपुर शर्मा अपने खिलाफ जगह-जगह दर्ज मामलों को दिल्ली ट्रांसफर कराने की अर्जी लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। 27 मिनट चली सुनवाई मेंज स्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने कहा कि नुपुर शर्मा की बदजुबानी के कारण माहौल खराब हुआ है।