स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125 वीं जयंती समारोह का करेंगे शुभारंभ
khabarcell.com
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 जुलाई को आंध्र प्रदेश के भीमावरम के दौरे पर रहेंगे। जहां प्रधानमंत्री महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125 वीं जयंती समारोह का शुभारंभ करेंगे। समारोह पूरे वर्ष जारी रहेगा। वही स्वतंत्रता सेनानी की 30 फीट की ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे । बताते चले कि स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू का जन्म 4 जुलाई 1897 को हुआ। उन्होंने पूर्वी क्षेत्र में जनजातीय समुदाय के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने की दिशा में केंद्र सरकार समारोह का आयोजन कर रही है।