यूपी : उत्तरप्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दो बसों में भीषण टक्कर हुई है। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गयी है। जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे हैं। दुर्घटना अहले सुबह लगभग चार बजे की है।
जानकारी के अनुसार लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर के निकट एक्प्रेस वे पर दो स्लीपर कोच बसों में टक्कर हुई है। एक बस को पीछे से आ रही दूसरी बस ने टक्कर मार दी है। घायलों को इलाज के लिए बाराबंकी ले जाया गया है।