नई दिल्ली : उप राष्ट्रपति पद के एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ ने चुनाव के लिए नामांकन भरा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। बताते चले कि देश के उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। 6 अगस्त को उप राष्ट्रपति का चुनाव होना है।