District level sports competition startedDistrict level sports competition started

खेलो झारखण्ड के तहत जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में तीन दिवसीय प्रतियोगिता

चतरा: खेलो झारखण्ड 2022-23 अन्तर्गत तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम चतरा में किया गया। पांच से सात दिसम्बर 2022 तक यह आयोजित किया जायेगा।

प्रतियोगिता के पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त अबु इमरान शामिल हुए। सर्वप्रथम उपायुक्त ने खेल ध्वज का झंडोत्तोलन किया तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

उपायुक्त ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नियमित रूप से खेल खेलना हमारे मानसिक कौशल के विकास में काफी सहायक होता है।उपायुक्त ने कहा कि खेल एक ब्यक्ति के मनोवैज्ञानिक कौशल में भी सुधार करता है।यह हमारे अंदर प्रेरणा,साहस,अनुशासन और एकाग्रता लाने का कार्य करता है। वर्तमान समय में खेल का बहुत ही ज्यादा महत्व है।उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर न सिर्फ जिले और राज्य बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना नाम रौशन करें।

इस प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखण्डों के चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से 3000 मीटर, 1500 मीटर, 800 मीटर, 400 मीटर, 200 मीटर, 100 मीटर, भाला फेंक, गोला फेंक, रिले रेस आदि प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

 कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, निदेशक डीआरडीए अरूण कुमार एक्का, जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यकारी अध्यक्ष एवं सचिव ओलंपिक संघ चतरा समेत अन्य पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़ें- रिम्स की बदहाल व्यवस्था पर भाजपा ने दिया एक दिवसीय धरना

By Admin

error: Content is protected !!