पहले दिन प्राप्त हुए 1336 आवेदन, 143 का हुआ निष्पादन

बोकारो:  उपायुक्त विजया जाधव के आदेशनुसार ग्रामीण लाभुको के हित में मंगलवार को सभी प्रखंडों में 10 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।

शिविर में आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, आधार अद्यतीकरण, बैंक के.वाई.सी, आधार मैपिंग, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि यंत्र योजना, सर्वजन पेंशन योजना, राशन कार्ड में सुधार, मनरेगा योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, छात्रवृत्ति योजना, विभिन्न पेंशन योजना, अबुआ आवास योजना एवं मातृ वंदना योजना सहित जेएसएलपीएस के सीसी लिंकेज, एस.एच.जी. केवाईसी, प्रधानमंत्री जन जीवन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जाति-आवासीय, बैंकों का केवाईसी सहित नये अकाउंट खोलने से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

 विशेष शिविर के पहले दिन में सभी योजनाओं के कुल 1336 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें गोमिया प्रखंड में कुल 136 आवेदन, जरीडीह प्रखंड में 218 आवेदन, कसमार प्रखंड में कुल 68 आवेदन, बेरमो प्रखंड में 148 आवेदन, पेटरवार प्रखंड में 337 आवेदन, नावाडीह प्रखंड में 236 आवेदन, चास प्रखंड में 114 आवेदन, चंद्रपुरा प्रखंड में 79 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें कुल 143 आवेदनों का निष्पादन किया गया है। बताया जाता है कि शिविर का आयोजन 20 जून तक किया जाएगा

 

By Admin

error: Content is protected !!