चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय परिसर से गुरुवार को डीसी कुलदीप चौधरी ने झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना को लेकर तीन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसके अंर्तगत 21 वर्ष पूर्ण एवं 50 वर्ष से कम आयु वर्ग की सभी महिलाओं/बहनों को इससे जोड़ा जाएगा।

योजना के तहत योग्य महिलाओं/बहनों को लाभ प्रदान करने के लिए 03 अगस्त से 10 अगस्त तक ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक पंचायत और शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत आवेदन पत्रों का वितरण निःशुल्क आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका के माध्यम से किया जाएगा।

मौके पर डीडीसी संदीप कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता अर्णव मिश्रा व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खण्डेलवाल आदि उपस्थित थे.

By Admin

error: Content is protected !!