रामगढ़: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सहायक आयुक्त उत्पाद सुनील कुमार चौधरी के आदेश पर उत्पाद बल एवं सशस्त्र गृहरक्षकों ने बरकाकाना ओपी अंतर्गत बरटोला पोचरा, पारटांड पोचरा और रामगढ़ थाना अंतर्गत गौशाला रोड, गोसा आदि जगहों पर अवैध शराब बिक्री और निर्माण के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाया। 

छापेमारी अभियान के दौरान 18 बोतल विदेशी शराब, 6 बोतल बीयर, 18 पीस केन बीयर, 25 लीटर महुआ शराब और 100 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया। अभियान में गोसा से अनिल कुमार महतो को उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a) के तहत गिरफ्तार किया गया है। जबकि बरकाकाना ओपी क्षेत्र के बरटोला पोचरा से रामलाल साव और पारटांड पोचरा से संदीप मुंडा के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।

अभियान में उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार, सिपाही नरेश महतो, कमलेश कुमार, प्रेम सिंह और सशस्त्र गृहरक्षक के जवान उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!