पैसों को लेकर मचा बवाल, थाने में हुई सुलह
रांंची: बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू में किन्नरों और स्थानीय लोगों में बुधवार को जमकर मारपीट हुई। मारपीट में पांच किन्नरों और कुछेक लोगों को हल्की चोटें आई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एदलहातू में उमाशंकर प्रसाद के घर बेटी का विवाह था। बुधवार को किन्नर बधाई देने और बख्शीश मांगने पहुंच गये। इस दौरान रूपये को लेकर नोकझोंक शुरू हो गई।
किन्नरों ने घर पर ईंट-पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। जिसमें एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि दुल्हा-दुल्हन सहित अन्य घरवालों को चोट लगने पर स्थानीय लोग बवाल करते किन्नरों से उलझ गये और मार पिटाई शुरू कर दी।
घटना के बाद दोनों पक्ष प्राथमिकी दर्ज कराने बरियातू थाने पहुंचे। जहां पुलिस और स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप पर भविष्य में ऐसा नहीं करने की सहमति के बाद दोनों पक्षों के बीच सुलह करा दी गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार किन्नर 51 हजार रूपये की मांग पर अड़ गये थे। जबकि किन्नरों के अनुसार 5100 रुपये मांगा गया था।
यह भी पढ़ें-
- चतरा: भाकपा माओवादी सदस्य कमलेश यादव ने किया आत्मसमर्पण
- रांंची: सांसद ने किया कैंडल लाइट ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’