एनएच के निर्माण में हो रहे विलंब और ब्लैक स्पॉट को लेकर हुई बातचीत
हजारीबाग: लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने सोमवार को नई दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव से औपचारिक मुलाकात की। जहां उन्होंने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों के विषय में विस्तृत चर्चा करते हुए निर्माण कार्य में हो रहे विलंब और ब्लैक स्पॉट से संबंधित विषयों पर ज्ञापन सौंपा। साथ ही जनहित में इस दिशा में यथाशीघ्र सकारात्मक पहल करने की मांग की ।
सांसद मनीष जायसवाल ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव को बताया की हजारीबाग लोकसभा अंतर्गत तीन प्रमुख ब्लैक स्पॉट दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। जिनमें धनुआ–भनुआ जंगल जो कि नेशनल हाईवे संख्या 2 पर स्थित है, रांची–हजारीबाग हाईवे पर चूटूपालू घाटी और हजारीबाग के चरही घाटी पर स्थित यूपी मोड हैं। इन ब्लैक स्पॉट्स पर अब तक सैकड़ों दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें काफी लोगों की जान चली गई है। इस विषय में अविलंब स्थायी समाधान करने का उनसे आग्रह किया।
वहीं उन्होंने यह भी बताया कि हजारीबाग लोकसभा अंतर्गत निर्माणाधीन जीटी रोड नेशनल हाईवे संख्या दो के अंतर्गत चौपारण से गोरहर तक सिक्स लेन का कार्य संचालित किया जा रहा है, जिनके अंतर्गत चौपारण बरकट्ठा फ्लाई ओवर का निर्माण किया जा रहा है. चौपारण का फ्लाई ओवर पिछले 12 वर्षों से निर्माणाधीन है, जिसमें अभी तक केवल पाये का ही निर्माण हो पाया है। इसी प्रकार बरकट्ठा में भी पाये का निर्माण भी पूरी तरह से नहीं किया गया है, शेष कार्य 12 वर्षों से लंबित है। इसके साथ ही सांसद ने अन्य समस्याओं का भी जिक्र करते हुए जल्द समाधान कराने का आग्रह किया।