होटवार में आयोजित सीनियर नेशनल झारखंड टीम के ट्रायल में पाया दूसरा स्थान
रामगढ़: भुरकुंडा कोयलांचल की तीरंदाज तमन्ना वर्मा ने बड़ी सफलता अर्जित कर एक बार फिर भुरकुंडा कोयलांचल सहित रामगढ़ जिले का मान बढ़ाया है। तमन्ना ने 70 मीटर रिकर्व फॉर्मेट में तीरंदाजी करते हुए सीनियर नेशनल झारखंड टीम के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
राजधानी रांची के होटवार स्थित शूटिंग रेंज में 1 और 2 दिसंबर को आयोजित सीनियर नेशनल झारखंड टीम के ट्रायल में तमन्ना वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1323 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि ओलंपिक खिलाड़ी अंकिता भगत 1335 अंक के साथ पहले और कोमोलिका बारी 1314 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही। ट्रायल की अंक तालिका में शीर्ष पर रहे चार खिलाड़ी जमशेदपुर में आगामी 15 से 20 दिसंबर तक होनेवाले नेशनल लेवल चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम में शामिल तमन्ना वर्मा सबसे कम उम्र की खिलाड़ी होगी।
तमन्ना की इस सफलता पर लपंगा निवासी पिता शेखर कुमार वर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है और इसका श्रेय तमन्ना की मेहनत और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है। उन्होंने कहा कि शुभचिंतक के आशीर्वाद से तमन्ना अपने राज्य और देश का गौरव बढ़ाए यही कामना है।
बताते चलें कि 14 वर्षीय तमन्ना वर्मा ने बीते 12 नवंबर को गुजरात के नाडियाड में आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं कोलकाता (प.बंगाल) में इंटर साई आर्चरी टूर्नामेंट-2024 में भी गोल्ड मेडल जीता था। तमन्ना सौंदा ‘डी’ हाई स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा है और बिरसा मुंडा आर्चरी एकेडमी, सिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।