चतरा: पुलिस ने चतरा-पलामू सीमावर्ती क्षेत्र में अभियान चलाकर टीएसपीसी संगठन तीन उग्रवादियों को अत्याधुनिक हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार चतरा एसपी विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के कमांडर हरेंद्र गंझु, इरफान गंझू और कुणाल गंझू का दस्ता कुंडा थाना क्षेत्र स्थित सिकीदाग के जंगली क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के फिराक से जुटे हैं।
एसपी के निर्देश पर सिमरिया एसडीपीओ अजय केशरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें प्रतापपुर सर्किल इंस्पेक्टर अवधेश सिंह सहित कुंदा और लावालौंग थाना प्रभारी सदलबल शामिल रहे। टीम ने छापेमारी अभियान चलाया।
इस क्रम में मेरूहनिया टांड़ के नारीदरी नदी के किनारे भागते हुए तीन उग्रवादियों को पकड़ लिया गया। बाकी उग्रवादी भागने में कामयाब रहे। पकड़े गये उग्रवादियों में महेंद्र गंझू, इरफान गंझू और छोटू भुईयां शामिल हैं। जिनके पास से एक लोडेड इंसास राईफल, एक लोडेड एसएलआर राईफल सहित सैकड़ों कारतूस और मैगजीन बरामद किए गए हैं। कुंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।