राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी की एडवाइजरी
रांंची: मॉनसून की आहट के साथ मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। झारखंड के कई जगहों पर बारिश और तेज हवाएं राज्य में मॉनसून के जल्द ही प्रवेश होने का संकेत दे रही हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि आनेवाले दिनों भी भारी बारिश के साथ तेज आंधी और वज्रपात हो सकता है। जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है और जानमाल की क्षति भी हो सकती है। ऐसे में प्रतिकूल मौसम के दौरान पूरी सावधानी बरतें।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने थंडर स्टॉर्म और लाइटनिंग की संभावनाओं को देखते हुए बचाव के मद्देनजर एवाइजरी जारी किया है। जिसमें वज्रपात और तेज आधियों से बचाव के संबंध में जरूरी सुझाव दिए गये हैं।
क्या करें
बाहरी गतिविधियों में भाग लेने से पहले मौसम के पूर्वानुमान की जाँच करें। यदि आप आंधी और बिजली देखते हैं, तो घर के अन्दर ही रहें। प्रतिकूल मौसम के दौरान विशेष रूप से कृषि क्षेत्र में काम करने मवेशियों को चराने, मछली पकड़ने और नाव चलाने या सामान्य रूप से घर से बाहर न निकलें या यात्रा न करें। जब गर्जना गरजे तो सुरक्षित आश्रय के अंदर रहें। अगर आप बाहर फंसे हुए हैं और पास में कोई सुरक्षित आश्रय नहीं है, तो तुरन्त वहां पहुंचें। पहाड़ियों, पर्वत श्रृंखलाओं या चोटियों जैसे ऊंचे क्षेत्रों से दूर रहें। यदि आप किसी खुले क्षेत्र में फंस गये हैं, तो तुरंत वहां से खुद हटाने का प्रयास करें। निचले इलाके में एक आश्रय खोजें और सुनिश्चित करें कि चुने गये जगह में बाढ़ आने की संभावना नहीं हो। तलाबों, झीलों और अन्य पानी से तुरंत बाहर निकलें और दूर रहें। बिजली का संचालन करने वाली सभी उपयोगिता लाइनों और वस्तुओं से दूर रहें (टेलीफोन बिजली, तार के बाड़, ओवरहेड तार, रेल-सड़क की पटरियां, पवन चक्कियां आदि) पेड़ और पहाड़ी की चोटी। रबर-सोल वाले जूते और कार के टायर बिजली गिरने से सुरक्षा प्रदान नहीं करते हैं। यदि आप आंधी के दौरान एक समूह में हैं तो जोखिम कम करने के लिए पर्याप्त दूरी बनाये रखें ।
क्या न करें
प्रतिकूल मौसम के दौरान विशेष रूप से कृषि क्षेत्र में काम करने, मवेशी चराने, मछली पकड़ने और नाव चलाने के लिए बाहर न जाएं। यदि आप वन क्षेत्र में हैं तो छोटे और बौने वृक्षों के नीचे आश्रय लें। बिजली या टेलीफोन के खंभे या पेड़ों के नीचे शरण न लें, ये बिजली को आकर्षित करते हैं। धातु की वस्तुओं का उपयोग न करें और बाइक, बिजली या अन्य चीजों से दूर रहें। बिजली के उपकरण, तार वाले फोन इत्यादि का उपयोग न करें l बिजली चमकने के दौरान कभी भी मोबाईल फोन का इस्तेमाल न करें। लोहे की छड़ वाले छाते का प्रयोग न करें।