भूपेंद्र पटेल बने गुजरात के 17वें मुख्यमंत्रीBhupendra Patel became the 17th CM of Gujarat

शपथ ग्रहण में शामिल हुए प्रधानमंत्री, दी बधाई

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद सोमवार को भूपेंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। भूपेंद्र पटेल के साथ केबिनेट में शामिल 16 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली।

केबिनेट में शामिल मंत्रियों में कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, भनुबेन बाबरिया, कुंवरजी बावलिया, अय्यर मुलुभाई बेरा, कुबेर डिंडोर, हर्ष सांघवी, जगदीश पांचाल, बच्चू खाबड़, परुषोत्तम सोलंकी, मुकेशभाई पटेल, प्रफुल पानसेरिया, भीखू सिंह परमार और कुंवरजी हलपति ने शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के कई वरीय नेता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी सहित अन्य नेताओं ने भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी।

बताते चलें कि 15 जुलाई 1962 को अहमदाबाद में भूपेंद्र पटेल का जन्म हुआ। इंजीनियर से बिल्डर बने भूपेंद्र पटेल पार्षद चुनाव से राजनैतिक सफर शुरू किया। उन्होंने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।

यह भी पढ़ें-  Hair care: बालों को ऐसे बनायें घने और चमकदार

By Admin