Free medical camp organized in Kothari village of ChandauliFree medical camp organized in Kothari village of Chandauli

संस्था समर्पण और वेलस्पन फाउंडेशन का संयुक्त प्रयास

चंदौली: संस्था समर्पण एवं वेलस्पन फाउंडेशन के द्वारा कठोरी गांव में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सह ओपीडी का आयोजन रविवार को किया गया।

चिकित्सा शिविर सह ओपीडी का उद्घाटन भाजपा जिला मंत्री विवेक सिंह धीरज ने फीता काट कर किया। शिविर में चंदौली जिला के सुप्रसिद्ध अस्पताल हरि ओम हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के चिकित्सकों एवं कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच किया गया।

शिविर में कठोरी गांव के अलावा आसपास के गांवों के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, किशोरियों एवं बुजुर्गों आदि ने अपने स्वास्थ्य का जांच कराया। शिविर में ज्यादातर लोग बदन दर्द, वायरल फीवर, घुटना दर्द, चर्म रोग, हृदय रोग, हड्डी रोग, खांसी, जुकाम, मलेरिया एवं अन्य तरह से पीड़ित रोगियों की संख्या ज्यादा देखी गई। शिविर में चिकित्सक ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच के पश्चात उचित परमर्श एवं दवाईयां दी गई। शिविर में 322 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया।

मौके पर समर्पण के परियोजना समन्वयक रितेश कुमार सिंह, हरि ओम हॉस्पिटल के संचालक डॉ विवेक कुमार सिंह, समर्पण के आरती कुमारी, सुनीता कुमारी, सुनीता देवी, मीनू देवी, प्रदीप कुमार सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

 

यह भी पढ़ें-Hair care: बालों को ऐसे बनायें घने और चमकदार

By Admin

error: Content is protected !!