Khabarcell.com
आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक शारदीय नवरात्रि मनाई जाती है। पहले दिन कलश स्थापना के साथ शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा आरंभ हो जाती है। नवमी तिथि को नवरात्र मनाया जाता है। इस वर्ष पंचांग के अनुसार नवरात्रि 26 सितंबर से आरंभ होगी होगी।
26 सितंबर को प्रतिपदा पर कलश स्थापना के साथ मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी। 27 सितंबर को द्वितीया तिथी पर मां ब्रह्मचारिणी, 28 सितंबर तृतीया तिथि को मां चंद्रघंटा, 29 सितंबर चतुर्थी को मां कुष्मांडा, 30 सितंबर पंचमी को मां स्कंदमाता, एक अक्टूबर को षष्टी पर मां कात्यायनी, दो अक्टूबर सप्तमी को मां कालरात्रि, तीन अक्टूबर महाष्टमी को महागौरी और चार अक्टूबर को महानवमी पर मां सिद्धरात्रि की अराधना की जाएगी।