आप की बात : पेड़ लगाएं, पेड़ बचाएं- लखन बेदिया

 

पेड़ लगाएं पेड़ बचाएं
सबका हो कल्याण,
जगत में हो सबका कल्याण ।
एक पेड़ 10 पुत्रों के
होता है समान ,
लगे पेड़ गर काटे कोई
होता है अपमान ।

जगत में हो सबका कल्याण ।
आए जगत में रिश्ता इसी से,
जाए जगत से रिश्ता इसी से
लकड़ी का गुण गान।

जगत में सबका हो कल्याण।
पेड़ों का अनगिनत नाम है ,
सबकी अपनी ही शान है
है अपना-अपना मान ।

जगत में सबका हो कल्याण।
पेड़ देता हमें है जीवन
अक्सर देता है ऑक्सीजन
इससे ना बनना अनजान।

जगत में हो सबका कल्याण ।
ज्यादे से ज्यादा बच्चे हों तीन,
पेड़ लगाएं पांच तू गिन-गिन
रहे हमेशा ध्यान।

जगत में हो सबका कल्याण ।
मैंने भी लगाया नाम लखन है,
शीशम लगाया, सखुआ लगाया
और लगाया सागवान। जगत में हो सबका कल्याण।

 

Lakhan Bediya

लखन बेदिया

निवासी हुहुवा, पो- कैथा, जिला रामगढ़

 

Disclaimer- रचना स्वैच्छिक रूप से भेजी गई है। मौलिकता के संबध में खबर सेल कोई पुष्टि नहीं करता है। 

आप भी अपनी स्वरचित रचनाएं जैसे – कविता, कहानी, गीत, गज़ल, आलेख आदि खबर सेल पर ऑनलाईन प्रकाशित कराना चाहते हैं तो 9430388531 और 9430388607 पर व्हाट्सएप करें, या [email protected] पर ई-मेल करें। चुनीं गई रचनाओं को प्रकाशित किया जाएगा।

 

By Admin

error: Content is protected !!