रांची: चुनाव आयोग के निर्देश पर आईपीएस अनुराग गुप्ता से पुलिस महानिदेशक का प्रभार वापस लिया गया है। वहीं अजय कुमार सिंह फिर एक बार पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं। इस संबंध में गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी की है। जिसमें अनुराग गुप्ता से प्रभार लेते हुए अजय कुमार सिंह को प्रभार सौंपने हेतु निर्देश किया गया है।
बताते चलें की बीते फरवरी माह में अजय कुमार सिंह पुलिस महानिदेशक बनाए गए थे। जबकि बीते जुलाई माह में अनुराग गुप्ता को प्रभार दिया गया था।