रामगढ़: अगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने पतरातू में अंतरजिला चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पतरातू घाटी में तालाटांड़ चेकपोस्ट और पालू-खलारी रोड का जायजा लिया और चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ सशस्त्र बल के द्वारा अन्य जिला से आते वाहनों की जांच की गई।
निरीक्षण में लिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) चंदन कुमार वत्स, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पतरातू पवन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक फौजान अहमद, प्रभारी प्रवर रामगढ़ मन्टू यादव, पुलिस निरीक्षक पतरातू अंचल योगेन्द्र सिंह सहित पतरातू अनुमंडलीय क्षेत्र के सभी थाना और ओपी प्रभारी मौजूद रहे।