रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के रिवर साइड से पुलिस में अभियान चलाकर कोयला लदे पांच ट्रकों को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार भुरकुंडा पुलिस ने शुक्रवार की रात रिवर साइड-गिद्दी मार्ग से कोयला लदे पांच ट्रक Jh 02Z 6053, JH02 AB 6053, JH12D0692, JH01BC9474, JH 027553 को अवैध कोयला तस्करी के संदेह में पकड़ा। इस दौरान वाहन और कोयला संबंधित कागजात दिखाने की बजाय चालक भाग निकले। पुलिस सभी वाहनों को जब्त कर भुरकुंडा ओपी ले आई। 

सूत्र बताते हैं कि प्रायः खलारी से कोयला अवैध रूप से रामगढ़ की स्पंज फैक्ट्री में खपाने के लिए ले जाया जाता है। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। मामले को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। 

By Admin

error: Content is protected !!