बैंकॉक की इस्टर और सिंगापुर के क्रिश सहित शूटिंग टीम और जेएसएलपीएस के अधिकारी रहे मौजूद 

रामगढ़:  संयुक्त राष्ट्र संघ की अंतर्राष्ट्रीय संस्था फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन (FAO) के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को भुरकुंडा के मतकमा चौक में डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग की। टीम में बैंकॉक की इस्टर और सिंगापुर के क्रिश सहित यूनिट के कई सदस्य शामिल रहे। इस दौरान मतकमा चौक पर काफी देर तक कौतूहल का माहौल बना रहा।Foreign representatives of Food and Agriculture Organization shot documentary in Bhurkunda

टीम ने “जोहार परियोजना” से संबंधित डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग करते हुए मतकमा चौक स्थित जोहार एग्री मार्ट में शूटिंग की। इस दौरान इस्टर और क्रिश ने संचालक दीपक कुमार से मार्ट में उपलब्ध बीच, खाद, फर्टीलाइजर सहित क्षेत्र में कृषि संबंधित जानकारी ली और फिल्मांकन भी किया। इस दौरान मौजूद जेएसएलपीएस के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से भी उन्होंने बातचीत की।

बताया जाता है कि वर्ष 2017 में शुरू जोहार परियोजना का इसी वर्ष जून महीने में समापन हुआ है। परियोजना के तहत झारखंड में उन्नत कृषि, सौर्य उर्जा आधारित लघु सिंचाई योजना, पशुपालन, मत्स्य पालन और वनोपज के क्षेत्र में हुए कार्यों को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन (FAO) द्वारा डॉक्यूमेंट्री शूट किया जा रहा है। जिसका अवलोकन और विश्लेषण कर वैश्विक स्तर पर इस प्रकार की परियोजनाओं से कृषि के कार्यों को उन्नत बनाने और खाधान्नों की उपज बढ़ाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सके। साथ ही सेकेंडरी एग्रीकल्चर गतिविधियों जैसे पशुपालन और मत्स्य पालन से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करते हुए उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाया जा सके। बताया गया कि यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार होने के बाद संस्था की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। 

मौके पर जेएसपीएल रांची के एसपीएम (मोनेटरिंग एंड एवोल्यूशन ) दीपक उपाध्याय, रांची के ओमप्रकाश, जेएसएलपीएस रामगढ़ जिला के डीएलएम अजय कुमार लाल, डीएम अमित कुमार, डीएम (एफआई) प्रीति टोप्पो, पतरातू प्रखंड के बीपीओ अभिषेक वर्मा, एफटीसी प्रेम कोटवार, सुंदरलाल बेदिया सहित कई अन्य मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!