उपायुक्त और एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग

रामगढ़ : सहिया साथियों ने शुक्रवार को रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांंडेय को आवेदन देकर शहरी बी.टी.टी गोपी सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि बृहस्पतिवार को देवरिया पंचायत भवन में पांच दिवसीय सहिया साथी प्रशिक्षण शिविर में पहुंच कर बीटीटी गोपी सिन्हा ने एसटीटी के धक्का मुक्की और गाली गलौज किया है। साथ ही सहिया साथियों के दुर्व्यवहार करते हुए उनकी बच्चियों के संबंध में अपशब्द कहे है। सहिया साथियों ने आवेदन में कहा है कि गोपी सिन्हा ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। वहीं मामले को लेकर भदानीनगर ओपी में भी आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की अपील की गई है।

जानकारी के अनुसार रामगढ़ जिला के सयाल निवासी गोपी सिन्हा की पत्नी बुलबुल देवी भी सहिया साथी है और गोपी सिन्हा खुद बीटीटी है। बताया जाता है कि दंपति काफी समय से सहियाओं को भी प्रताड़ित करते आ रहे हैं। सहिया साथी बुलबुल द्वारा एक सहिया का दो माह का मानदेय रोकने और प्रखंड के चक्कर कटवाने का मामला दो दिन पूर्व सिविल सर्जन तक पहुंचा है। सहिया ने सिविल सर्जन को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

यहाँ भी पढ़ें –

By Admin

error: Content is protected !!