रामगढ़: बड़कागांव विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी के पक्ष में सोमवार को एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भुरकुंडा में पैदल मार्च निकाला। भुरकुंडा थाना चौक से शुरू हुआ पैदल मार्च भुरकुंडा बाज़ार, बिरसा चौक होते हुए मतकमा चौक पहुंच कर पुनः वापस लौटा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के लोगों से बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी को वोट देने की अपील की।
मौके पर भुरकुंडा मंडल अध्यक्ष सतीश मोहन मिश्रा, योगेश दांगी, प्रदीप मांझी, रामेश्वर मेहता, जुगल नायक, किशुन नायक, जितेंद्र वर्मा, सुभाष दास, संजय मिश्रा, पंकज कुमार राकेश सिन्हा, प्रभात दास, मनोज पांडेय, सलिल सिन्हा, राजन पांडेय,अमरेश पांडेय, अविनाश कुमार, किशोर,ब्याश पांडेय, हेरोज खान, बिनू शर्मा, किशोर सहित कई शामिल रहे।