गुमला: स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आकांक्षी प्रखंड डुमरी अंतर्गत टांगरडीह प्लस टू हाई स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। पीरामल फाउंडेशन एस्पिरेशनल भारत कोलैबोरेटिव टीम एवं नेहरू युवा केंद्र गुमला के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम युवाओं ने प्रभात फेरी निकाली। वहीं बच्चों के द्वारा संस्कृतिक प्रस्तुती दी गई । उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख जीवंतिका इक्का ने दीप प्रज्वलित कर एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मौके पर युवाओं के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर विचार प्रस्तुत किए गए। एनसीडी टीम के द्वारा आगामी फाइलेरिया के संबंध जानकारी से बच्चों को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर मोहसिन हाशमी, प्रोग्राम लीड प्रमोद जायसवाल, शिवानी चौहान, गांधी फेलो सुपर्णा मोदक केतन रघुवंशी, आशीष कुमार, अमन दास, आरती कुमारी साहू, प्रधानाचार्य शैलेंद्र तिर्की एवं शिक्षकों ने योगदान दिया।