सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिए गए दिशा निर्देश
रामगढ़: मौसम में आए बदलाव और भारी बारिश के मद्देनजर शुक्रवार को उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज ने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के साथ सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने दामोदर एवं भैरवी नदी के संगम पर बढ़े जलस्तर का जायजा लेते हुए अंचल अधिकारी चितरपुर एवं थाना प्रभारी रजरप्पा को लोगों को नदी के आसपास ना जाने देने एवं सुरक्षा दृष्टिकोण से कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं उन्होंने आम जनों से भी नदी के आसपास ना जाने एवं सावधानियां बरतने की अपील की।
इस दौरान उपायुक्त में अधिकारियों को हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने एवं आकस्मिक स्थिति में किए जाने वाले कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं उपायुक्त ने रजरप्पा मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों से भी बढ़े जलस्तर को लेकर चर्चा करते हुए सावधानियां बरतने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, अंचल अधिकारी चितरपुर, थाना प्रभारी रजरप्पा सहित अन्य उपस्थित थे।