रामगढ़: सामाजिक संस्था अग्रगाति के तत्वाधान में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को दुलमी प्रखंड बाजार स्थित फुटबॉल ग्राउंड में दिव्यांग बालिकाओं के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शंकर चौधरी, पारा शिक्षक जिला अध्यक्ष सह दिव्यांग फाउंडेशन डायरेक्टर जितेंद्र कुमार और मुखिया परमेश्वर राम शामिल हुए।
कार्यक्रम के शुरुआत मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों के परिचय कर किया गया। इसके उपरांत दिव्यांग लड़कियों के बीच दो टीम बना कर क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
मौके पर अग्रगति संस्था प्रतिनिधि किरण दत्त ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा में किसी तरह की कमी नहीं होती। इन्हें प्रेरित और सराहना की आवश्यकता है। जिससे इनका भविष्य उज्जवल हो सकता है।
आयोजन को सफल बनाने में संस्था के जिला कोऑर्डिनेटर गौतम कुमार वर्मा, अनीता देवी, हरिनाथ महतो ने सराहनीय योगदान दिया।