• रांची और रामगढ़ जिले में फायरिंग और आगजनी की घटनाओं में पुलिस को थी तलाश
• बुढ़मू थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी, सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से दस्ते का सदस्य धराया
रांची: पुलिस ने बुढ़मू थाना क्षेत्र के चौनगढ़ा से प्रतिबंधित टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के कुख्यात एरिया कमांडर सुनील मुंडा उर्फ भरत जी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छानबीन करते हुए कुल तीन देशी पिस्टल, छह जिंदा गोली, एक मोबाइल और राउटर बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस उप-महानिरीक्षक सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी का एरिया कमाण्डर सुनील मुंडा उर्फ भरत जी अपने दस्ता सदस्यों के साथ बुढ़मू थाना क्षेत्र के चौनगड़ा खुटेर मैदान में किसी उग्रवादी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक खलारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बुढ़मू थाना क्षेत्र के चौनगड़ा खुटेर मैदान का घेराबंदी कर छापामारी किया गया।
इस दौरान भागने के क्रम में टीएसपीसी का एरिया कमाण्डर सुनील मुण्डा उर्फ भरत जी को एक देशी पिस्टल, गोली, मोबाइल और एक राउटर के साथ गिस्तार किया गया। वहीं उसकी निशानदेही पर मैदान के निकट एक पेड़ में छिपाकर झोला में रखा हुआ दो देशी पिस्तौल और छह जिन्दा गोली बरामद किया गया।
सुनील मुण्डा उर्फ भरत जी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह टीएसपीसी का एरिया कमांडर है और यह सबजोनल कमांडर अरविन्द जी के दस्ता के साथ क्षेत्र में रंगदारी मांगने का कार्य करता है। यह क्षेत्र के जमीन कारोबारी, क्रशर मालिक, ईंट भट्ठे मालिकों और विकास कार्य में लगे ठिकेदारों से रंगदारी के रूप में मोटी रकम मांगता है और नहीं देने पर कार्य स्थल पर जाकर आगजनी, तोड़फोड़, एवं फायरिंग की घटना को अंजाम देता है।वहीं छानबीन के क्रम में पुलिस ने सुनील मुंडा के दस्ते के सदस्य रूपेश कुमार को उसके घर न्यू मधुकम सुखदेवनगर से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार सुनील मुंडा ने रांची जिला के बुढ़मू थाना, ठाकुरगांव थाना और पिठौरिया थाना सहित रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र में फायरिंग और अगजनी सहित की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। 2024 में उसने ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के कुर्मी टोला में जमीन बाउंड्री वाल निर्माण के क्रम में रंगदारी को लेकर फायरिंग किया था। वहीं काटमकुली में जमीन कारोबारी के स्थल पर फायरिंग किया था। पिठौरिया थाना क्षेत्र के राड़हा में वाटरपार्क निर्माण में रंगदारी को लेकर फायरिंग किया था।
वहीं 2023 में उसने भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सीसीएल बरका-सयाल एरिया के सयाल डी आउटसोर्सिंग माइंस में रंगदारी को वाहनों को आग के हवाले किया था। वहीं पतरातू थाना क्षेत्र में खैरा मांझी चौक के निकट पेट्रोल पर रंगदारी को लेकर फायरिंग किया था। पतरातू के डाड़ीहीह में एक गोदाम में वाहनों में तोड़फोड़ और मजदूर से मारपीट की घटना को दिया था। उसपर विभिन्न थानों में 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह रामगढ़ जिले के कुरबीज टोला, पतरातू का रहनेवाला है
छापेमारी अभियान में पुलिस उपाधीक्षक खलारी रामनारायण चौधरी, पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी खलारी थाना विजय सिंह, पुलिस निरीक्षक मांडर अंचल शशिभूषण चौधरी, बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार, ठाकुरगांव थाना प्रभारी विनित कुमार सदलबल शामिल थे।