उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश
रांची: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आगामी 6 जनवरी को नामकुम के खोजा टोली स्थिति आर्मी मैदान में किया जाएगा। आयोजन को लेकर रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश निर्देश दिए। इस दौरान एसपी ग्रामीण सुमित कुमार अग्रवाल, उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, डीटीओ अखिलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाए रखने हेतु पार्किंग स्थल की पर्याप्त व्यवस्था का निर्देश भी दिया। बताया जाता है कि रूट चार्ट के हिसाब से वीआईपी वाहन सदाबहार चौक से होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। जबकि लाभुक महिलाओं की बसें खस्सीदाग होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगी।