रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़-पतरातू फोरलेन पर शुक्रवार को कार और बाइक की भिड़ंत में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस पर रामगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार चिकोर उपर टोला निवासी शेखर बेदिया और उनकी भाभी जीतनी देवी पल्सर बाइक (JH 24K 4710) पर जवाहरनगर के रास्ते रामगढ़-पतरातू फोरलेन सड़क की तरफ आ रहे थे। इस क्रम में बाइक जैसे ही हुरूमगढ़ा से होते फोरलेन सड़क पर पहुंची, पतरातू से मतकमा चौक की ओर जाती वैगनआर कार (JH 01 CE 0704) ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार शेखर बेदिया और जीतनी देवी घायल हो गए। वहीं दुर्घटना के बाद कार चालक भाग निकला।

मामले की सूचना पर पहुंची भदानीनगर पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस पर सदर अस्पताल भिजवाया। पुलिस कार जब्त कर ओपी ले आई है। पुलिस कार के संबंध में जांच पड़ताल कर रही है। 

By Admin

error: Content is protected !!