भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर किया गया रेफर
रामगढ़: उरीमारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत जरजरा चौक पर शनिवार को दो बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से सीसीएल अस्पताल भुरकुंडा लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में एक बाइक सवार की स्थिति गंभीर बताई जाती है।
मिली जानकारी के अनुसार सयाल नाला पार निवासी दिनेश कुमार (46) अपनी पुत्री के साथ पैशन बाइक (JH 02Q 8659) पर बड़कागांव से सयाल की ओर आ रहे थे। वहीं अलोक कुमार पिता राजू बेदिया जरजरा निवासी अपनी साइन बाइक (जेएच 24 एम 5528) पर घर से जरजरा चौक की तरफ जा रहा था। इस क्रम में जरजरा चौक पर दोनों बाइक की भिड़ंत हो गई।
दुर्घटना में आलोक को गंभीर चोटें आई हैं। जबकि दिनेश कुमार के बाएं पांव में काफी चोट लगी है। दुर्घटना में दिनेश कुमार की पुत्री बाल-बाल बच गई। सीसीएल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल आलोक को रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि दिनेश कुमार को भुरकुंडा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया है।