रांची: भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के दो सक्रिय सदस्यों ने लातेहार पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है। सरेंडर करनेवाले सदस्यों मेंअमरजीत उर्फ काली उर्फ सनी बिरजिया (19वर्ष) और मिथलेश उर्फ अखिलेश कोरवा (28 वर्ष) शामिल हैं। दोनों छत्तीसगढ़ के रहनेवाले बताए जाते हैं।

लातेहार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को दोनों सक्रिय सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के कमांडेंट यादराम बुनकर के समक्ष दोनों ने विधिवत आत्मसमर्पण किया। झारखंड सरकार की आत्मसमपर्ण नीति “नई दिशा” के तहत अधिकारियों शॉल और बुके देकर दोनों का मुख्यधारा में स्वागत किया।

बताया जाता है कि दोनों उग्रवादी वर्तमान में संगठन के मृत्‍युजंय भुईयां उर्फ अवधेश जी के दस्‍ते में शामिल थे और महुआटांड़, बूढ़ा पहाड़, नेतरहाट, बारेसाढ़ सहित आसपास के क्षेत्र सहित झारखंड से सटे छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके में सक्रिय थे।

By Admin

error: Content is protected !!