उरीमारी (हजारीबाग): भारत भारती विद्यालय उरीमारी में बुधवार को साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत वर्कशॉप आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया उरीमारी के शाखा प्रबंधक विक्रम भारती ने भाग लिया। जिनका स्वागत विद्यालय के सचिव गोपाल यादव ने पुष्प गुच्छ देकर किया। 

वर्कशॉप के तहत विक्रम भारती ने बच्चों को साइबर क्राइम से  बचाव के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी विभिन्न तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिसके लिए वे कॉल करके, ओटीपी भेज कर और अन्य माध्यम से फ्रॉड कर बैंक खाते से रुपए की निकासी कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि अपने बैंक खाते से संबंधित किसी जानकारी को अन्य से साझा न करें। किसी भी तरह की ठगी होने पर अविलंब बैंक से संपर्क करना चाहिए।

कार्यशाला के दौरान बच्चों ने साइबर क्राइम से जुड़े सवाल रखें। जिसका जवाब देते हुए मुख्य अतिथि ने बच्चों की कई शंकाओं का समाधान किया। इस दौरान साइबर क्राइम से जुड़ी कई जानकारियां भी साझा की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वयं और दूसरों को भी साइबर ठगी से सुरक्षित रखने का शपथ लिया। 

इस मौके पर विद्यालय सचिव गोपाल यादव, बैंक कर्मी सोनू कुमार, निदेशक अनिमेष कुमार यादव, सहायक निदेशक अभिषेक कुमार यादव, प्राचार्य माहे आलम अंसारी, उप प्राचार्य चार्य अर्जुन कुमार साव, सीमा श्रीवास्तव, सरिता ग्यासेन, नवीन पाठक, अनिता कुमारी, राधिका कुमारी, प्रियंका सिंह, रेनू कुमारी, शालिनी सिंह, रितु कुमारी, रंजीत कुमार, ललन कुमार, रंजीत कुमार मेहता, शिव साह, सुनील कुमार, कैलाश यादव, पारो देवी, संध्या गांगुली, शल्मी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!