नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने रविवार के दिन मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था। घर से विक्ट्री साइन दिखाकर निकले मनीष सिसोदिया सीबीआई कार्यालय पहुंचे। सीबीआई के अधिकारियों ने आठ घंटे पूछताछ की। शाम 07:15 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार शराब घोटाला में सीबीआई को कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। जिनपर मनीष सिसोदिया से पूछताछ की गई। साक्ष्यों पर वे कोई जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। उन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।