Patna: राजीव नगर क्षेत्र स्थित नेपाली नगर की झोपड़पट्टी में गुरुवार को भीषण आग लग गई। अगलगी से दर्जनों झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। सूचना मिलने पर आनन-फानन में दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मिली जानकारी के आग लगने से झोपड़पट्टी की लगभग 40 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वह आग लगने के बाद यहां अफरातफरी मची रही। आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। आग कैसे लगी इस संबंध में कुछ भी साफ नहीं हो सका है।
हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि एक झोपड़ी में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था, जिससे लगी आग ने आसपास के झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग आग लगने के कारणों का पता लगा रहा है।