39th Jiutiya Football Competition started in Laiyo39th Jiutiya Football Competition started in Laiyo

रामगढ़: लइयो में 39वें जिउतिया फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 का उद्घाटन बुधवार को लुगू बाबा स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड परियोजना पदाधिकारी विनय कुमार साहू, विशिष्ट अतिथि समिति के अध्यक्ष सह लईयो उत्तरी पंचायत मुखिया मदन महतो, लईयो दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि किशोर रजवार, पंचायत समिति सदस्य द्रौपदी देवी, उपमुखिया नुरेशा खातून, पूर्व मुखिया बिंदु देवी, वार्ड सदस्य बबिता देवी, संतोषी देवी शामिल रहे।

सर्वप्रथम समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व. विश्वनाथ महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई एवं एक मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि विनय कुमार साहू ने फीता काटकर एवं खिलाडियों से परिचय लेकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।

मौके पर विनय कुमार साहू ने कहा कि फुटबॉल एक ऐसा खेल है जिसे दुनिया भर के लाखों लोग खेलते हैं और प्यार करते हैं। इसे एक सार्वभौमिक खेल कहा जा सकता है क्योंकि हर छोटा और बड़ा देश इसे खेलता है।

उन्होंने कहा कि यह एक आराम, तनाव रिलीवर, अनुशासन और टीम वर्क का खेल हैं। इसके अलावा, यह शरीर और दिमाग को फिट और स्वस्थ रखता है। यह एक टीम गेम है जो इसे और अधिक मनोरंजक गेम बनाता है क्योंकि यह लोगों को खेल-कूद के माध्यम से नेतृत्व और एकता के महत्व को सिखाता है।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच वाई.एस.एफ.सी. धोथाटांड जूनियर बनाम फुटबॉल क्लब गायचंदवा के बीच खेला गया। जिसमें फुटबॉल क्लब गायचंदवा की टीम ने वाई.एस.एफ.सी. धोथाटांड जुनियर को 2-0 से पराजित कर दिया।

बताया गया कि आगामी आठ अक्टूबर को फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ लईयो में 36 वें जिउतिया फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन होगा। फाइनल मैच दोपहर बाद तीन बजे से खेला जाएगा।

ये रहे उपस्थित 

प्रतियोगिता में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, दासो प्रसाद, धनेश्वर प्रसाद, डालचंद महतो, ठाकुर संतोष सिंह, गोविन्द महतो, जयनाथ महतो, कुमार विवेक, गणेश सिंह, बैजनाथ महतो, नरेश काली, सचिव कीस्टो महतो, कोषाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, जगमोहन महतो, गंगाराम महतो, गोविन्द रजवार, रविन्द्र रजवार, आशीष महतो, संतोष मिर्धा, किशोर कुमार, गनपत, बिनोद, राकेश पटेल, अनिल, कंचन, प्रकाश सहित कई खेलप्रेमी मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!