रामगढ़: भुरकुंडा ओपी अंतर्गत सौंदा ‘डी’ मेन रोड पर सोमवार की शाम सड़क दुघर्टना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को सीसीएल अस्पताल भुरकुंडा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार कर युवक को रिम्स रेफर कर दिया गया। घटना तकरीबन 05:15 बजे की बताई जाती है।
मिली जानकारी के अनुसार भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल के निकट न्यू मदनाटांड़ मुहल्ला निवासी संगीत कुमार (18 वर्ष) पिता जितेंद्र महतो अपनी लाल रंग की अपाची बाइक (जे एच 02 ए एच 9316) पर भुरकुंडा की ओर से सौंदा ‘डी’ बाजार की तरफ जा रहा था। इस क्रम में सौंदा ‘डी’ के हुसैनी नगर दोतल्ला के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक खड़े कमांडर जीप से जा टकराई। घटना में युवक के सिर में गंभीर चोट लगी।
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को सीसीएल हॉस्पिटल पहुंचाया गया। मामले की जानकारी पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद घायल की स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया।