रामगढ़: बरकाकाना केंद्रीय कर्मशाला के सुरक्षा कर्मियों ने सोमवार रामगढ़-पतरातू फोरलेन सड़क के किनारे नयानगर डेली मार्केट में अतिक्रमण हटाया। इस दौरान जमीन पर कब्जा कर बांस-बल्ली से बनाई गई अस्थाई दुकानों को हटाया गया। सिक्योरिटी इंस्पेक्टर अमरनाथ पासवान की अगुवाई में अवैध रूप से बनाई गई दर्जनों अस्थाई दुकानों की बांस-बल्ली उखाड़कर कब्जे में ले लिया। साथ ही दुकानदारों को जमीन पर कब्जा कर नहीं करने की चेतावनी भी दी।
सुरक्षा विभाग की ओर कहा गया कि सीसीएल की जमीन पर पहले बांस-बल्ली लगाकर अस्थाई दुकान बनाया जाता है। उसके बाद चोरी-छिपे निर्माण कर लिया जाता है या फिर जगह ऊंची कीमत पर अन्य को बेच दी जाती है। कहा गया कि सीसीएल के जमीन पर अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा।
बताते चलें कि सीसीएल की जमीन पर अवैध कब्जा प्रबंधन के लिए वर्षों से चुनौती बना हुआ है और इसपर रोक लगा पाने में स्थानीय प्रबंधन अबतक नाकाम रही है। वहीं सीसीएल के सैकड़ों क्वार्टरों में गैर सीसीएल कर्मियों के अवैध कब्जे को लेकर प्रबंधन ने कब्जा करनेवालों को कई बार अल्टीमेटम दिया है। लेकिन क्वार्टरों से कब्जा हटाने की शुरुआत तक नहीं हो सकी है।