रामगढ़: भुरकुंडा ओपी अंतर्गत छठ मंदिर के निकट बीती रात एक तेज रफ्तार बोलेरो ने दूसरे खड़े बोलेरो में टक्कर मारते हुए दो घरों को नुकसान पहुंचाया है। जबकि घर में खड़ी एक बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। गनीमत यह रही की अनियंत्रित बोलेरो की जद में घर के लोग नहीं आए, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई ।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात तकरीबन 11:00 बजे बोलेरो (JH 01EZ 8819) सौंदा ‘डी’ से भुरकुंडा की ओर जा रही थी। जिसपर चार युवक सवार थे। इस क्रम में तेज रफ्तार बोलेरो भुरकुंडा छठ मंदिर के निकट अनियंत्रित होकर मुस्लिम अंसारी के घर के पास खड़ी बोलोरो (JH 01 BG 1157) को टक्कर मारते हुए पास के सेराज अंसारी के मकान को नुकसान पहुंचाते हुए कुर्बान अंसारी के घर में जा घुसी। जहां अनियंत्रित बोलेरो ने खड़ी स्पेलेंडर बाइक (JH 02K 5774) को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
हादसे में दोनों घरों के लोग हताहत नहीं हुए। जबकि एयरबैग खुलने से बोलेरो पर सवार सभी युवक सुरक्षित बच गए। मामले की सूचना पर पहुंची भुरकुंडा पुलिस चारों युवकों को भुरकुंडा ओपी ले आई। इधर, भुक्तभोगियों ने पुलिस-प्रशासन से क्षतिपूर्ति की गुहार लगाई है। बताया जाता है कि पीले नंबर प्लेट का यह बोलेरो सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के अधीन चलता है।