रामगढ़: पतरातू के जिंदल स्टील एंड पावर में सोमवार को ओ.पी. जिंदल (बाउजी) की 20वीं पुण्यतिथि सादगी से मनाई गई। अवसर पर पूजा-अर्चना सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में शामिल प्लांट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ओ.पी. जिंदल की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही देश के औद्योगिक क्षेत्र में उनके योगदान को याद कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया गया।
वहीं जेएसपी परिसर स्थित हनुमान मंदिर में विशेष रूप से पूजा अर्चना की गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इसके साथ ही कई जिंदल ‘आशा’ और ओपीजेसीसी में भी विशेष आयोजन किए गए। पुण्यतिथि पर कई असहाय लोगों को भोजन भी कराया गया।
मौके पर कार्यकारी प्लांट प्रमुख कृष्ण बल्लभ सिंह, महाप्रबंधक संतोष कुमार, एच आर प्रमुख संतोष कुमार सिंह, प्रवीण सिंह, कुमार राहुल, रवि निवास, शंभू दास, समीर हिमाद्री सहित कई मौजूद रहे।